एक लड़की के नदी होते हुए [पार्ट - 1]

[1]
मां कहती थी
जब धरती पर आता है
मनुष्य
रोता है
जब हम रोते हैं तो
हमारे भीतर
और बाहर
कोई नया मनुष्य
जन्म लेता है
याद आ रही थी
मां की बात
जब मोबाइल पर
सुन रहा था
एक लड़की का रोना
उसे चुप होने के लिए
नहीं कहा
देख रहा था
उसके रोने में उसका होना
हमारा हंसना
हमारा रोना
बोलना ही होता है
आखिर हमारा होना
क्योंकि
प्रेत नहीं बोलते
मुर्दे नहीं रोते
जब कोई नहीं रोएगा
दुनिया में नहीं होगा
कोई मनुष्य
कोई परिंदा कहीं
नहीं चहचहाएगा
धरती पर नहीं होगा
कोई जीव प्राणी
न कहीं हवा होगी
न कहीं पानी
[ 2 ]
रमाकांत
लड़की को मोबाइल
पर रोते देख (सुन)
याद आई तुम्हारी कहानी
'तीसरी मंजिल की नदी'
जिस बच्चे ने
नदी नहीं देखी थी
उसने तीसरी मंजिल पर
रेडियो पर सुनी थी
लड़की को
मोबाइल पर रोता सुनते हुए
जब नदियां सूख रही
हैं तो
मैं सुन रहा था
लड़की को रोते हुए
एक लड़की को
नदी होते हुए
[ 3 ]
बसों और कारों ने दूर कर दिया
घर स्कूल अस्पताल
मोबाइल ने दोस्त
बात कर सकते हैं उनसे
फोन पर
जब कोई रो रहा हो फोन पर
तो क्या कर सकता है
कोई बंदा
नहीं भेज सकता उसे
काट कर अपना कंधा

9 comments:

  1. जब कोई नहीं रोएगा
    दुनिया में नहीं होगा
    कोई मनुष्य
    Achchha hai.
    Beech-beech meN aapko padhta rahta huN.

    ReplyDelete
  2. जब नदियां सूख रही
    हैं तो
    मैं सुन रहा था
    लड़की को रोते हुए
    एक लड़की को
    नदी होते हुए
    waah bhavpurn sunder rachana badhai

    ReplyDelete
  3. यही आज की दुनिया है-बढ़िया अभिव्यक्ति!!

    ReplyDelete
  4. aapke blog kee pehlee jhalak ne hee prabhaavit kiya aur nischay hee apke andaaj ne bhee , swaagat hai, likhte rahein.

    ReplyDelete
  5. स्वागत है...शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  6. अच्‍छी रचनाएं ... बधाई।

    ReplyDelete
  7. ब्रिजेश्वर जी
    बहूत सुन्दर है आपका ब्लॉग.....
    तीनों की तीनों रचनाएँ खूबसूरत हैं

    ये पंक्तियाँ तो बहूत ही नायाब हैं.......

    जब कोई रो रहा हो फोन पर
    तो क्या कर सकता है
    कोई बंदा
    नहीं भेज सकता उसे
    काट कर अपना कंधा

    ReplyDelete
  8. बहुत ही सुन्दर रचनाऎं......आभार

    ReplyDelete

Followers